अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक घायल
रिपोर्ट --विनोद कुमार सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के शिवपुर चौराहे के निकट शनिवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा कुसम्ही–मोतीराम अड्डा मार्ग पर हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सन्दीप (18) पुत्र रामनिवास निषाद, निवासी मथुरवा रुद्रापुर, किसी काम से शनिवार की शाम मोतीराम अड्डा की ओर जा रहा था। इसी दौरान शिवपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए एम्स अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।