फोरलेन के सर्विस लेन पर खड़ी ट्राम्बा ट्रक गाड़ी से 150 लीटर डीजल चोरी।
रिपोर्ट --विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर।
एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में शनिवार की सुबह भोर में राही कुटीर ढाबा के पास NH28 के फोरलेन के दक्षिणी सर्विस लेन में खड़ी ट्राम्बा ट्रक गाड़ी से चोरों ने 150 लीटर डीजल चुरा लिया। इसी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी गाड़ी मालिक मेवालाल गुप्ता पुत्र दृगपाल गुप्ता के भतिजा ऋषिमुनि गुप्ता ने बताया की उनकी ट्राम्बा ट्रक गाड़ी नम्बर यू०पी० 27 टी 2745 का मुरादाबाद निवासी चालक आलम गाड़ी से भूसी खाली करके शुक्रवार की रात में सोनबरसा बाजार के राही कुटीर ढाबा के पास दक्षिणी सर्विस लेन में खड़ा कर गाड़ी में सो गया था। शनिवार की सुबह भोर में चोरों ने ट्राम्बा ट्रक गाड़ी की टंकी से लगभग 150 लीटर डीजल चोरों ने निकाल लिया और मौके से चोर चोरी करके फरार हो गए। सुबह में स्थानीय लोगों ने गाड़ी मालिक को गाड़ी से डीजल चोरी होने की सूचना दी।