गहिरा बना विकास की पहचान: नगीना प्रधान की मेहनत, विधायक विपिन सिंह का सहयोग
कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
गोरखपुर। विकास खंड खोराबार की ग्राम सभा गहिरा के पाण्डेय टोला में नवनिर्मित शहीद पार्क का उद्घाटन बुधवार को किया गया। इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग 19 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित चौड़ीकृत सड़क का लोकार्पण भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों, भूतपूर्व सैनिकों, जन रक्षकों, युवाओं एवं महिलाओं का सम्मान किया गया तथा जरूरतमंदों को निःशुल्क कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक विपिन सिंह रहे। आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नगीना प्रधान द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अरुण राय ने किया। विधायक ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पूर्व चौड़ीकृत सड़क का लोकार्पण किया, इसके पश्चात शहीद पार्क का विधिवत उद्घाटन किया गया।
अपने संबोधन में विधायक विपिन सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के संकल्प को धरातल पर उतारा जा रहा है। विधायक ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नगीना प्रधान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे युवा और सक्रिय जनप्रतिनिधि ग्राम सभा को विकास के शिखर तक ले जा सकते हैं।
इस अवसर पर खोराबार ब्लॉक प्रमुख शिवप्रसाद जायसवाल, खंड विकास अधिकारी मोहम्मद आसिफ अखलाक, जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र सहित अरुण कुमार, लक्ष्मीनारायण दुबे, कमलेश पाठक, बच्चा पाण्डेय, कृष्णानंद लिपाठी, द्विग्विजयनाथ, नीलाल चौहान, रामललित पासवान, अमितेश्वर पाण्डेय, अंकुर पासवान, रवि मौर्य, वाशीठ गुप्ता, बलेंद्र राव, रामेश्वर मिश्रा, बैजनाथ चौबे, संतोष सिंह रघुवंशी, जालिम प्रधान, दिवेश जायसवाल, अभिषेक पांडेय, राजनाथ कसौधन, दीनानाथ राव, समीउल्ला अंसारी, अखिलेश सिंह, राजकुमार पाल, राममूरत पार्षद, रामकेवल पासवान (मंडल अध्यक्ष), अवध बिहारी कसौधन, परमदेव निषाद, जितेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।