करमैना गांव में विशाल भंडारे में पहुंचे विधायक व ब्लॉक प्रमुख, आरसीसी सड़क निर्माण का दिया आश्वासन
रिपोर्ट — विनोद कुमार, सोनबरसा बाजार एवं जगदीशपुर (गोरखपुर)
गोरखपुर/पिपराइच। पिपराइच ब्लॉक क्षेत्र के करमैना गांव में गुरुवार रात्रि आयोजित विशाल भंडारे में क्षेत्रीय विधायक महेंद्र पाल सिंह ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मां काली के मंदिर में पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं की मंगलकामना की। उनके साथ पिपराइच ब्लॉक प्रमुख जनार्दन जायसवाल भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विधायक महेंद्र पाल सिंह ने अपनी विधायक निधि से ठ घाट से काली मंदिर तक लगभग 200 मीटर आरसीसी मार्ग निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को सनातन धर्म की परंपराओं और उसकी सामाजिक एकता पर पड़ने वाली सकारात्मक भूमिका के बारे में भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के आयोजक एवं प्रधान प्रत्याशी जितेंद्र चौरसिया ने बताया कि यह विशाल भंडारा अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्ष के उपलक्ष्य में तथा मां काली की पूजा के अवसर पर आयोजित किया गया था। आयोजन में पूरे गांव के लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर जितेंद्र चौरसिया (प्रधान प्रत्याशी), जय कुमार विश्वकर्मा, रामसमुज कश्यप, पप्पू चौरसिया, अमित चौरसिया, प्रकाश चौरसिया, छेदीलाल चौरसिया, प्रशांत कुमार चौरसिया, मुन्ना चौरसिया, जय हिंद चौरसिया, अखिलेश चौरसिया, राम सकल चौरसिया, अशोक चौरसिया सहित गांव के कई सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।