बसंत पंचमी पर जेपीएस सेंट्रल एकेडमी में सरस्वती पूजा व बसंतोत्सव का आयोजन
महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर
झंगहा, गोरखपुर। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जेपीएस सेंट्रल एकेडमी, जंगल गौरी नंबर एक (झंगहा क्षेत्र, खोराबार) के परिसर में विद्या, कला और संगीत की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ बसंतोत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन से की गई। इसके बाद पंडित मोनू दुबे ने मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ पूजा सम्पन्न कराई।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक लल्लन प्रसाद एडवोकेट ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, नवचेतना और वसंत ऋतु के आगमन का संदेश देती है। उन्होंने बताया कि इस दिन मां सरस्वती की उपासना से बुद्धि, विद्या और विवेक का विकास होता है तथा जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
पूरे विद्यालय परिसर में भक्ति और उत्साह का वातावरण बना रहा। छात्र-छात्राओं ने पूजा में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में पूर्व ग्राम प्रधान प्रभावती देवी, विद्यालय के प्रबंधक अभिजीत कुमार, प्रधानाचार्य सतीश चंद्र यादव सहित शिक्षकगण, गणमान्य अतिथि और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।