ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप: सुकरौली लौटे खिलाड़ियों का भव्य सम्मान, दस स्वर्ण पदक जीतकर तीसरी ट्रॉफी पर कब्जा
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। बुद्ध भूमि उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा एसडी पब्लिक स्कूल चिलबिलवा, उन्नाव (गोरखपुर) के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और उनके कोच का सुकरौली में भव्य स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में दस स्वर्ण पदक जीतकर तीसरी ट्रॉफी अपने नाम करने वाली टीम के प्रथम आगमन पर एससी बोस पब्लिक स्कूल गणेशपुर, सुकरौली में सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री रामवदन यादव ने खिलाड़ियों एवं कोच का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कुशीनगर की ओर से खेलते हुए अर्पिता कन्नौजिया एवं आदित्य कन्नौजिया (निवासी गणेशपुर), अंशिका प्रजापति (गणेशपुर), नव्या गौतम (वृंदावन) और अंशिका गौतम (कोहरौली) ने अपने-अपने भार वर्ग में दो-दो स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। सभी खिलाड़ी ताइक्वांडो कोच डॉ. राजकुमार मौर्य एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभा गौतम से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर डायरेक्टर श्री रामवदन यादव ने खिलाड़ियों और कोच की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल से निकलकर टीम का यह प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने खिलाड़ियों से निरंतर आगे बढ़ते हुए गांव, ब्लॉक, जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विद्यासागर यादव ने कहा कि इस उपलब्धि के लिए कोच डॉ. राजकुमार मौर्य एवं प्रतिभा गौतम विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं, जिनके अथक प्रयास से टीम को दस स्वर्ण पदकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय परिवार सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा।
समारोह में शिक्षक रंजीत सिंह, सुनीता गुप्ता, गणेश राही, धनंजय यादव, शमशाद, निशा गुप्ता, प्रतिभा, पूजा प्रजापति, गुड़िया, राजेंद्र यादव सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।