“लोकतंत्र और संविधान पर संकट, 2027 में पीडीए सरकार जरूरी” — श्यामलाल पाल
महेंद्र चौधरी झंगहा गोरखपुर
गोरखपुर। झंगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड ब्रह्मपुर के खैरखूटा गांव में शुक्रवार को वरिष्ठ समाजवादी नेता स्वर्गीय भूमिधर यादव की सोलहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान समाजवादी नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के साथ-साथ निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि स्वर्गीय भूमिधर यादव शोषितों, वंचितों और पिछड़े वर्गों के सच्चे हितैषी थे। उन्होंने कहा कि चौरी-चौरा की यह धरती क्रांतिकारियों की भूमि रही है, जहां के लोगों ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
प्रदेश अध्यक्ष ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में लोकतंत्र और संविधान दोनों संकट में हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है तथा किसान लगातार शोषण का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्गों को एकजुट होकर पीडीए सरकार बनाने की अपील की।
कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मुन्नी लाल यादव एडवोकेट ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी नेता सद्दाम हुसैन एडवोकेट ने किया, जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बृजेश कुमार गौतम ने की। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी ने समाजवादी गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावनात्मक बना दिया।
इस अवसर पर सांसद राम भुवाल निषाद सहित कई वरिष्ठ समाजवादी नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।